यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने चीन की यात्रा को सीमित करने संबंधी कोई सिफारिश जारी नहीं की है लेकिन बीमारी के दायरे को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। कई देश चीन से अपने नागरिकों को वापस बुलाने के प्रयासों में जुटे हैं और घर वापसी करने वाले लोगों को कुछ समय तक अलग रखे जाने की व्यवस्था की गई है।रूस ने चीन के साथ लगने वाली 4,300 किलोमीटर लंबी सीमा को बंद करने का निर्णय लिया है।स्वास्थ्य संगठन ने चीन से कहा है कि हवाई अड्डों पर प्रस्थान द्वारों पर निगरानी व संभावित मरीजों के लक्षणों की जाँच की व्यवस्था की जाए।इसी प्रकार का इंतजाम रेलवे और बस स्टेशनों पर करने की सलाह दी गई है।संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले यात्रियों को तत्काल निगरानी में रखना अहम माना गया है।
क्या फिलहाल चीन की यात्रा करना जोखिम भरा है?